-
Advertisement
होली पर रहें अलर्टः कैशबैक ऑफर्स के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी
आज के दौर में बैंक से जुड़े काम-काज और लेन-देन काफी आसान हो गया है। इस सुविधा के बीच इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। सरकार की ओर से बार-बार अलर्ट करने के बावजूद लोग इन जालसाजों के झांसे में आ ही जाते हैं। जब भी कोई त्योहार आता है तो कैशबैक के नाम पर धोखाधड़ी के सामने सामने आते हैं। शातिर कैशबैक के नाम पर ग्राहकों को बेवकूफ बनाने में कसर नहीं छोड़ते। गृहमंत्रालय ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। गृहमंत्रालय के साइबर दोस्त ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘एक खुश और साइबर सुरक्षित ‘होली’ का त्योहार मनाएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनवेरिफाइड पोस्ट या न्यूज शेयर या फॉरवर्ड न करें। सावधान रहें और साइबर सेफ रहें। एक अन्य ट्वीट में साइबर दोस्त ने कहा है कि ‘सोशल मीडिया पर यूपीआई एप के जरिये भुगतान का ऑफर करने वाले डिस्काउंट कूपन, कैशबैक और फेस्टिवल कूपन से संबंधित विभिन्न छलपूर्ण आकर्षक विज्ञापनों से सावधान। सतर्क रहें और साइबर सुरक्षित रहें। ‘
यह भी पढ़ें- सैलरीड क्लास के लिए खुशखबरी, डबल हो जाएगी हर माह मिलने वाली पेंशन
Have a happy and cybersafe "Holi" festival. Don't share or forward unverified posts/news on social media platform. Beware and be cybersafe. pic.twitter.com/MsqOmsp9QS
— Cyber Dost (@Cyberdost) March 16, 2022
जाहिर है लोगों को लुभावने ऑफर्स देकर कुछ शातिर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं। वे कैश का लालच देकर एक लिंक भेजते हैं और इस लिंक के जरिए वह आपको लॉटरी या कैशबैक भेजने के लिए आपसे पिन की मांग करते हैं। आप जैसे इस लिंक पर पिन डालते हैं तो वह आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेते हैं। ऐसे में समझदारी इसी में है कि इस तरह के किसी लिंक को ओपन ना करें और जल्द से जल्द इसे डिलीट कर दें। इसके अलावा कई बार साइबर अपराधी आपको अलग-अलग ऑफर्स के नाम पर लोगों को कॉल करते हैं और उनसे बैंकिंग डिटेल्स, यूपीआई पिन आदि जानकारी ले लेते हैं। इसके बाद वह आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं। रोज कहीं ना कहीं से ऐसे मामलों की शिकायतें सामने आ ही जाती है। ऐसा नहीं है कि जालसाजों के झासे में कम पढ़े-लिखे लोग आते हैं कई बात ये पढ़े- लिखे, नौकरी पेशा लोगों को भी अपना शिकार बना चुके हैं।