-
Advertisement
क्या आपने कभी ट्रेन की पटरी पर मछली सेकते देखा है किसी को-देखें वीडियो
क्या आपने कभी ट्रेन (Train Track) की पटरी पर मछली सेकते देखा है किसी को-नहीं देखा तो आज हम आपको वहीं दिखाने जा रहे हैं। तरकीब भी ऐसी की कोई भी देखकर हिल जाए। बाकायदा इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को देख लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि आखिर ये कैसे हो सकता है। वीडियो एक लड़के से जुड़ा है, जो ट्रेन की पटरियों पर मछली फ्राई करने लगता है। वो इसमें कामयाब भी हो जाता है। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि वो आराम से मछली (Fish Fry) फ्राई खाने लगता है।
ये भी पढ़ें-बंदूक से दांत साफ करता है ये शख्स, यकीन नहीं तो यहां देख लो
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का (Boy) ट्रेन जाने गुजरने के बाद एक पटरी पर बैठ जाता है। वो मछली में मिर्च-मसाला लगता है और उसे ट्रेन की पटरी पर सेंकने लगता है। मछली कुछ ही देर में पूरी तरह से पक जाती है। कुछ देर बाद लड़का वहीं बैठकर मछली का आनंद लेने लगता है।
इस नजारे को देख लोगों को अभी तक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो (Video) को @psycho_biihari नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।