-
Advertisement

हिमाचल के डिपुओं में मिलेंगे दो और पांच किलो के गैस सिलेंडर, रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
शिमला। काम की तलाश में हिमाचल (Himachal) पहुंचने वाले मजदूरों को लकड़ी ढूंढ कर खाना पकाने के झंझट से राहत मिलने वाली है। सरकारी राशन डिपुओं (Government Ration Depots) में उन्हें दो और पांच किलो के मिनी गैस सिलेंडर (Mini Gas Cylinder) बिना पंजीकरण मुहैया करवाए जाएंगे। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में इसकी शुरुआत हो गई है। पांच किलो का नया सिलेंडर लगभग 1600 रुपए में मिलेगा।
यह भी पढ़ें:डिपुओं सहित अब लोकमित्र केंद्रों पर भी मिलेगा सस्ता राशन, जेब पर कम पड़ेगी मार
पुराना मिनी सिलेंडर करीब 600 रुपए में रिफिल (Refill) किया जाएगा। प्रदेश के डिपो में मिनी सिलेंडर मुहैया करवाने को लेकर सरकार और गैस कंपनियों ( Gas Companies) के बीच करार हुआ है। इसी के तहत डिपुओं में गैस सिलेंडर पहुंचने शुरू हो गए हैं। मनाली शहर के डिपो में एचपी गैस (HP Gas) ने डिपुओं में छोटे सिलेंडरों की आपूर्ति शुरू कर दी है। एचपी गैस के डीजीएम अजय भारद्वाज ने इसका शुभारंभ किया। एरिया सेल्स मैनेजर (Area Sales Management) सुनील कुमार, एसपीएमसी के वायस चेयरमैन राम सिंह, मनाली के गैस वितरक धर्मवीर, दुर्गादास और मार्केटिंग मैनेजर विशाल मेहरा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः इस महीने डिपुओं में 15 से 20 रुपए सस्ता मिलेगा राशन
ट्रैकिंग पर जाने वालों को मिलेगी सहूलियत
पर्यटन स्थलों में ट्रैकिंग (Tracking) पर जाने वालों के लिए भी यह अतिरिक्त सहूलियत होगी। इसमें पांच किलो का सिलेंडर सिक्योरिटी (Cylinder Security) के साथ लगभग 1665 रुपए में मिलेगा। सिलेंडर करीब 600 रुपए में रिफिल किया जाएगा। दो किलोग्राम का सिलेंडर 910 रुपए में मिलेगा, जबकि रिफिल 300 रुपए में किया जा सकेगा। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) के जिला नियंत्रक शिव चंद ने बताया कि डिपुओं में सिलेंडर रखे जा रहे हैं। इसको गैस कंपनियों के साथ सरकार का करार हुआ है।