-
Advertisement
कुल्लू में पूजा करते वक्त गोंपा में लगी आग, दीये से भड़की चिंगारी
Fire Incident: कुल्लू। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुल्लू (Kullu) स्थित नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 हनुमान बाग में सुबह गोंपा (Gompa) में आग लगने की घटना सामने आई है। आग सुबह साढ़े आठ बजे के करीब उस समय लगी जब बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोग छत पर दीये जला रहे थे। दीये की आग टीन की छत में जा लगी, समय रहते अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया और आग (Fire) पर काबू पाया गया।
बौद्ध समुदाय के छेरिंग डोलकर ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के अवसर पर गोंपा पूजा का आयोजन चला हुआ था और दीये जलाए जा रहे थे। इस दौरान टीन के छज्जे में आग लगने से थोड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड को भी फोन किया था और सभी समय पर पहुंच गए, जिससे आग पर काबू पाया गया। करीब बीस हजार के नुकसान का अनुमान है। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
-तुलसी
Tags