-
Advertisement

कांग्रेस का वार, हार के डर से पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं करवाना चाहती जयराम सरकार
Last Updated on March 13, 2022 by sintu kumar
शिमला। नगर निगम शिमला (Shimla Municipal Corporation) के चुनावों को लेकर रोस्टर जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मियां भी तेज होने लगी है । कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शिमला नगर निगम के चुनाव (Election) सिंबल पर नहीं करवाए जाएंगे। इस पर कांग्रेस मुखर हो गई है और सरकार से पार्टी सिंबल पर ही नगर निगम के चुनाव करवाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान (Congress spokesperson Naresh Chauhan) ने कहा कि अभी हाल ही में सोलन, मंडी, पालमपुर और धर्मशाला में पार्टी सिंबल पर ही नगर निगम के चुनाव हुए हैं और अब ऐसी क्या वजह आ गई है कि शिमला नगर निगम के चुनाव सरकार पार्टी सिंबल (Party Symbol) पर नहीं करवाना चाहती है। एक तरफ सरकार दावा करती है कि शिमला शहर में बीजेपी सरकार (BJP Government) ने बड़ा विकास करवाया है तो क्यों नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं करवाना चाहती है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए जरूरी है कि नगर निगम के चुनाव पार्टी सिंबल पर हो, ताकि दोनों दल अपनी आंकलन कर सकें। नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल सरकार को हाटी समुदाय की सीधी धमकी, आश्वासनों से नहीं चलेगा काम, अपना हक लेकर रहेंगे
कांग्रेस (Congress) ने सभी कमेटियों का गठन कर दिया है और बैठकों का दौर चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गठित कमेटियों की बैठक कर रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। मेनिफेस्टो कमेटी की बैठकें हो रही है और कांग्रेस इस बार पूर्व मेयर, डिप्टी मेयर (Deputy Mayor), पार्षद, पूर्व पार्षद सहित शहर के लोगों से सुझाव लेगी और उसी पर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी। इसके अलावा नगर निगम को लेकर रोस्टर भी जारी हो गया है। कांग्रेस रोस्टर (Congress Roster) का इंतजार कर रही थी। कौन सा वार्ड आरक्षित होगा। अब स्तिथि स्पष्ट हो गई है और कांग्रेस भी उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया भी चुनाव घोषित होते ही शुरू कर देगी और उन्हीं उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेगी जो जीतने की क्षमता रखते हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…