- Advertisement -
बिलासपुर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के बिलासपुर दौरे के दौरान पुलिस के परिजनों द्वारा जेपी नड्डा का किए गए घेराव पर बिलासपुर सदर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर (Bambar Thakur) ने बयान दिया है। साथ ही बुधवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने एसपी बिलासपुर सहित डीसी बिलासपुर को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि पुलिस कर्मियों के परिजनों पर दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस के परिजनों ने आम जनता की तरह जेपी नड्डा से मिलने का काम किया है। उन्होंने ज्ञापन प्रेषित किया है। यह कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने इस मामले को लेकर कमेटी गठन करके एडीजीपी को बिलासपुर भेज दिया। बंबर ठाकुर ने कहा कि पुलिस दिन-रात कार्य करती है। उन्हें भी अपनी मांग उठाने का पूरा अधिकार है। वहीं, बंबर ठाकुर ने चेतावनी दी है कि अगर FIR वापस नहीं लिए गए तो वे पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ इकट्ठा होकर सचिवालय का घेराव करने से भी परहेज नहीं करेंगे। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द एफआईआर वापस लिए जाएं। साथ ही पुलिस के परिजनों को प्रताड़ित करना बंद कर दिया जाए।
- Advertisement -