-
Advertisement

मां चिंतपूर्णी के दरबार में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा
ऊना। बॉलीवुड के सुपरस्टार फिल्म अभिनेता गोविंदा (Bollywood actor Govinda) मंगलवार को अपने जन्मदिवस (Birthday) के अवसर पर मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के साथ मां छिन्नमस्तिका की विधिवत पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बोले PM मोदी, “महिलाओं ने ठाना, नहीं आने देंगी पुराना दौर”.
इस दौरान गोविंदा ने परिवार की सुख शांति के लिए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ में भी भाग लिया। जबकि गोविंदा के मंदिर परिसर में पहुंचने की सूचना पाकर सैकड़ों की तादात में उनके प्रशंसक भी मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंच गए। मां चिंतपूर्णी (Ma Chintpurni) के मंदिर में शीश नवाने के बाद एक स्थानीय होटल में गोविंदा का जन्मदिवस केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर सारेगामापा और इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट रहे जिला के प्रसिद्ध कलाकार नितिन कुमार और प्रसिद्ध गायक संदीप सूद ने गोविंदा के जन्मदिवस पर माता की भेंट भी गाई। बता दें कि सुपरस्टार गोविंदा साल में एक या दो बार अनिवार्य रूप से मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचते हैं और परिवार समेत मां चिंतपूर्णी की पूजा अर्चना करते हैं।
चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने प्राचीन मंदिर माता श्री बगलामुखी देवी बनखंडी में भी हाजिरी भरी। गोविंदा ने पत्नी के साथ मां के चरणों में शीश नवाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…