-
Advertisement
मिड डे मील वर्करों का दर्द- छुट्टियां मिलती नहीं और वेतन भी है कम
मंडी। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्य करने वाली मिड डे मील वर्करों ( Mid day Meal Workers) को प्रदेश सरकार संशोधित वेतन मान दें। इसके साथ ही हाई कोर्ट (High Court) के फैसले के अनुसार वर्करों को पूरे वर्ष का वेतन दिया जाए ताकि इनका घर भी चल सके। यह मांग मिड डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू मंडी ने उठाई है। मंगलवार को मंडी के तारा चंद भवन में मिड डे मील वर्करों का चौथा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें वर्करों की समस्याओं व उनके समाधान पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन की अध्यक्षता सीटू के जिला महासचिव राजेश शर्मा ने की। सीटू के जिला सचिव व मिड डे मील वर्कर्स यूनियन मंडी के प्रभारी गुरदास वर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार मिड डे मील वर्करों का शोषण कर रही है। एक तो उन्हें छुट्टियां नहीं दी जा रही है, दूसरा इनका वेतन बहुत कम है और अब सरकार ने इन्हें अन्य कार्यों को करने का फरमान भी दे दिया है जो कि सही नहीं है। गुरदास वर्मा ने बताया कि आज महंगाई के दौर में मिड डे मील वर्करों को घर चलाना मुश्किल हो गया है और प्रदेश की बीजेपी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सम्मेलन में वर्करों ने मांग उठाई है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान सरकार द्वारा किया जाए।
यह भी पढ़ें:जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट का विरोध, विधायक इंद्र सिंह गांधी का किया घेराव
वहीं सम्मेलन में 35 सदस्यीय कमेटी और 13 सदस्यीय सचिव मंडल का भी चुनाव किया गया। जिसमें पधर खण्ड के सतीश कुमार को अध्यक्ष, सुंदरनगर खण्ड की संतोष कुमारी को महासचिव और निहरी के गुरदास वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा गोपालपुर की बिमला देवी, धर्मपुर के चिंत राम, सराज 2 के इन्द्र सिंह और बक्शी राम, साईगलु की बबली, जैदेवी की मैना देवी को उपाध्यक्ष तथा सदर 2 के दूनी चन्द, सुंदरनगर की गायत्री देवी, चच्योट 2 के नन्दलाल सिंह, गोपालपुर की निशा देवी, वंदना देवी और बल्ह की हल्या देवी को सचिव चुना गया। इसके अलावा रीता, कृष्णा, बबली, तिलक राज, भीष्म, डोलमा, प्रोमिला, पुष्पलता, चिंता देवी, ब्यासा, मीरा, लता, चुनी लाल, खेम सिंह, देवेंद्र, बबली, लक्ष्मी, शीला और कुंता देवी को कमेटी सदस्य चुना गया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…