-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/07/phone-game.jpg)
अब हर किसी के बस की बात नहीं रहेगी ऑनलाइन गेमिंग, अगले महीने होगा बड़ा बदलाव
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल में इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के चलन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते बहुत सारी टेक कंपनियां बहुत मुनाफा कमा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स लगाने का विचार बनाया है।
यह भी पढ़ें- गलती से ऑफिस के लैपटॉप पर ना करें ये काम, जा सकती है नौकरी
बता दें कि मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के नेतृत्व वाले जीओएम ने ऑनलाइन गेमिंग पर दो दिनों तक विचार-विमर्श किया। इसके बाद जीओएम ने कसीनो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से कुल रेवेन्यू पर 28 प्रतिशत जीएसटी की सिफारिश की। जानकारी के अनुसार, अगले महीने जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें जीओएम अपनी ये सिफारिश पेश करेगा। अगर ऐसा हो गया तो लोगों के लिए ऑनलाइन गेमिंग महंगा हो जाएगा।
जीओएम के अध्यक्ष ने शनिवार को बेंगलुरु में उद्यमियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने रविवार को गोवा में कैसीनो चलाने वाले लोगों के प्रतिनिधिमंडल से बात की। इन बैठकों में गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के सदस्य शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि इस बारे में केंद्र सरकार अगले महीने होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला सुना सकती है।