-
Advertisement
Hamirpur | make Road | land
जहां आज के युग में सड़क या रास्ता बनाने के लिए लोग अपनी जमीन का एक इंच देने के लिए अड़ जाते हैं या काम बंद करवाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के बड़ागांव पंचायत के चठयाल वास गांव के बाशिंदों ने शमशान घाट के लिए सड़क बनाने में अपनी कीमती जमीन ही नहीं दी, बल्कि अपने पक्के मकान, पशुशालाएं और चारदीवारियों को तोड़ कर आपसी सहयोग से गांव के बीच तीन से चार फुट रास्ते को 10 फ़ीट चौड़ी सड़क का निर्माण कर एक अनोखी मिसाल पेश की है। इस कार्य को अंजाम देने में गांव के पूर्व सैनिक सुबेदार अशोक कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। सड़क बनाने का खर्च भी ग्रामीणों ने वहन किया