-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने कंडक्टर पोस्ट कोर्ड 762 का रिजल्ट निकाला, 47 अभ्यर्थी सिलेक्ट
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Hamirpur Selection Commission) ने कंडक्टर पोस्ट कोर्ड 762 का रिजल्ट घोषित किया है। इन अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर वेटिंग पैनल (Waiting Panel) द्वारा अधिसूचित किया जाता है। आयोग की मंजूरी के अनुसार अगले 47 उम्मीदवारों के नाम जनरल (यूआर) 28, जनरल (ईडब्ल्यूएस) 06, ओबीसी (यूआर) 06, ओबीसी (बीपीएल) 01, एससी (यूआर) -03, एससी (बीपीएल)-01 और एसटी (यूआर)-02] कंडक्टर के पद के लिए (पोस्ट कोड-762) अनुबंध के आधार पर आगे की सिफारिश के लिए प्रतीक्षा पैनल को द्वारा नियमानुसार अधिसूचित किया जाता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 829 का निकाला रिजल्ट, यहां पर देखें परिणाम
दिसंबर 2019 में मांगे थे आवेदन
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कंडक्टर पोस्ट कोर्ड 762 का रिजल्ट घोषित किया है। इस कोर्ड के तहत 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे गए थे। 30 सितंबर 2021 को 565 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था, जबकि तीन पदों खाली रह गए थे। चयनित 565 अभ्यथियों को नवंबर में तैनाती दे दी गई थी।
यहां देखें परीक्षा परिणाम…..Result out
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…