-
Advertisement
पुलिस को शादी का सबूत देने में नाकाम रहे दोनों युवक, परिजनों को सौंपे
ऊना। जिला मुख्यालय के युवक द्वारा दूसरे युवक के साथ शादी (Marriage) करने के मामले का करीब 24 घंटे के बाद पटाक्षेप हो पाया है। उत्तराखंड से आए दूसरे युवक के परिजन पुलिस (Police) की मौजूदगी में उसे वापस अपने साथ लेकर गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय युवक को भी उसके वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया है। अब तक की छानबीन के दौरान दोनों युवक अपनी शादी के संबंध में कोई भी साक्ष्य पुलिस को दिखाने में भी नाकाम रहे हैं। गौरतलब है कि युवक द्वारा युवक के साथ शादी करने की घटना के सामने आने के बाद शहर भर में घमासान मच गया था, जबकि सोमवार देर रात को ही दोनों युवक पुलिस की शरण में जा पहुंचे थे। उधर, मामले को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में समलैंगिक विवाहः ऊना के युवक ने रचाई उत्तराखंड के युवक से शादी, 6 माह बाद खुला राज
बताया जा रहा है कि ऊना के युवक के साथ शादी का दावा करने वाला उत्तराखंड (Uttarakhand) निवासी युवक अपने घर से देहरादून में नौकरी करने की बात कहकर निकला था। बीटेक की परीक्षा देने के बाद उत्तराखंड निवासी युवक पिछले 4 दिन से जिला मुख्यालय में दूसरे युवक के घर पर रह रहा था। इसी बीच जब उसके परिजन उसे फोन करते तो वह अपने देहरादून (Dehradun) में ड्यूटी पर होने की बात कहकर फोन काट देता। उत्तराखंड से हिमाचल के ऊना पहुंचा युवक अपने साथ काफी मात्रा में महिलाओं के कपड़े और जेवरात भी लेकर आया हुआ था। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने जब उत्तराखंड निवासी युवक के बैग खोले तो उसमें से यह तमाम सामान बरामद किया गया।
सिटी पुलिस चौकी (City Police Post) में कई घंटे की माथापच्ची के बाद उत्तराखंड निवासी युवक के परिजन उसे अपने साथ शाम ढलते लेकर रवाना हुए। हालांकि घटना के संबंध में कोई भी एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है। दूसरी ओर स्थानीय युवक को भी सिटी पुलिस चौकी पहुंचे उसके छोटे भाई और अन्य रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया। डीएसपी (DSP) हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि आपस में शादी करने का दावा करने वाले दोनों युवक पुलिस को शादी का कोई भी प्रमाण नहीं दिखा सके हैं। लिहाजा पुलिस ने दोनों युवकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…