-
Advertisement
सरकाघाट के युवक को गोली मार कहा था Instagram पर बैकग्राउंड पता कर लेना; हुआ गिरफ्तार
मोहाली/सरकाघाट। पंजाब में मोहाली में पड़ने वाले जीरकपुर कस्बे में स्थित वीआइपी रोड (VIP road) पर मंडी जिले में पड़ने वाले सरकाघाट निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई थी। इस मामले के करीब तीन हफ्ते बाद अब जाकर मामले में मुख्य आरोपित हैप्पी बराड़ को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। गांव दाऊ खरड़ के रहने वाले अनिल ठाकुर (35) स्पेरपार्ट व फिटिंग का काम करता था। बतौर रिपोर्ट्स, रात डेढ़ बजे ओवरटेक को लेकर हुए झगड़े में फॉर्च्यूनर सवार ने उसे गोली मार दी थी।
यह भी पढ़ें: निकिता मर्डर केस: तौसिफ के विधायक चाचा बोले- हत्या की वजह #Love_Jihad नहीं…
चंबा का भी लड़का था हत्या में शामिल
आरोपी हैप्पी बराड़ को पुलिस ने गुरुद्वारा बाउली साहिब ढकोली के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 32 बोर की पिस्टल के अलावा 315 बोर की राइफल व 12 बोर की गन भी बरामद हुई है। आरोपित को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में नामजद आरोपित रमेश लाल निवासी दरगेछी जिला चंबा हिमाचल प्रदेश, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी मोतलावाला जिला मुक्तसर व रमनदीप कौर निवासी गांव झोराया वाली जिला मानसा को गिरफ्तार कर चुकी है।
डिस्को में बाउंसर के तौर पर काम कर रहा था आरोपी
अनिल ठाकुर के पिता यशवंत ठाकुर ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसका 10 महीने का एक बेटा है। अनिल इससे पहले परिवार के साथ हिमाचल गया था और वारदात के दिन पहले ही वह हिमाचल से वापस आया था। घटना के दिन शाम को विनय की बर्थडे पार्टी पर वह जीरकपुर आया था। वहीं, विनय ने बताया कि जब उनमें झगड़ा शुरु हुआ तो हमलावर ने गोली चलाने से पहले खुद का नाम हैप्पी बराड़ फरीदकोट बताया और कहा कि उससे पंगा लेने से पहले वह उसकी बैकग्राउंड के बारे में इंस्टाग्राम पर पता करा लें। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हैप्पी बराड़ अकाली समर्थक है, जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। हैप्पी बराड़ फिलहाल डिस्को में बाउंसर के तौर पर काम कर रहा था। हैप्पी ने पहले चंडीगढ़ में खुद का डिस्क किराए पर लिया था जो बाद में बंद हो गया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page