-
Advertisement
Himachal: ना बैंड-बाजा और ना ही बारात, मंगलवार से खुलेंगी हार्डवेयर की दुकानें
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) के कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। पहले कोरोना कर्फ्यू 7 मई सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक था। कल से कोरोना कर्फ्यू का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। हालांकि, इस बार पाबंदियां पहले की तरह हैं, लेकिन हार्डवेयर की दुकानों को खोलने की अनुमति इस बार दी गई है। पिछले कल हुई कैबिनेट (Cabinet) की बैठक में मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर (Hardware) की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। यह दुकानें भी जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुलने के टाइम पर ही खुलेंगी और बंद होगी। सभी जिला में कोरोना कर्फ्यू में दी 3 घंटे की छूट में ही ये दुकानें खुल सकेंगी। प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने और निर्माण कार्य में आ रही दिक्कत के चलते सरकार ने दो दिन हार्डवेयर की दुकानें खोलने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: …तो क्या Himachal में व्यापारी 19 मई को खोल देंगे दुकानें, जानने को पढ़ें खबर
इसके अलावा शादियों में 20 लोगों के शामिल होने की शर्त पहले जैसी ही है, लेकिन टेंट (Tent), बैंड और बारात के लिए मनाही होगी। इसके अलावा कम्युनिटी और मैरिज पैलेस भी बुक नहीं हो सकेंगे। लोगों को घरों में ही शादियां संपन्न करनी होंगी। किसी भी बाहरी खानपान और डीजे -बैंड का उपयोग भी नहीं किया जाएगा। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि समारोह के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise and Taxation Department) को न्यूनतम कर्मियों के साथ कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने की अनुमति होगी। बाकी आदेश पहले जैसे ही होंगे। सरकारी, निजी ऑफिस और संस्थान बंद रहेंगे। बसें और टैक्सियों आदि के चलाने की अनुमति नहीं होगी। निजी वाहन इमरजैंसी में चल सकेंगे। साथ ही कोरोना आवाजाही और कोविड (Covid) सैंपलिंग आदि के लिए सेंटरों में जाने की अनुमति मिलेगी। अनावश्यक मूवमेंट बंद रहेगी। शराब के ठेके़ आहते और बार भी बंद रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group