-
Advertisement
प्रदर्शन स्थलों पर किसानों की मौत पर कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले-‘किसान घर होते तो भी मरते’
चंडीगढ़। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ धरने के दौरान बहुत से किसानों की मौत हुई है। इनमें से कुछ किसानों ने तो आत्महत्या भी की है। अब हरियाण सरकार के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने किसानों की मौतों पर असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की है। प्रदर्शन स्थलों (Protest Sites) पर किसानों की मौत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कि वो घर पर रहते तब भी उनकी मौत (Death) हो जाती। आपको बता दें कि किसान संगठनों (Farmer Organizations) द्वारा कहा जा रहा है कि प्रदर्शन स्थलों में करीब 200 किसानों की मौत हुई है। प्रदर्शन स्थलों में किसानों (Farmers) की मौत के बारे में एक पत्रकार ने भिवानी में कृषि मंत्री से सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि किसान घर रहते तब भी मरते।
यह भी पढ़ें: केरल-तमिलनाडु के दौरे पर PM Modi, चेन्नई में सेना को सौंपा Arjun Tank, जानिए क्या है खासियत
आंदोलन में संघर्षरत अन्नदाताओं के लिए इन शब्दों का प्रयोग एक संवेदनहीन और संस्कारहीन व्यक्ति ही कर सकता है।
शर्म, मगर इनको आती नहीं।
पहले किसानों को पाकिस्तान व चीन समर्थक बताने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए।#Farmers_Lives_Matter pic.twitter.com/la71GiA7iv
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2021
कृषि मंत्री जेपी दलाल के इस बयान के बाद किसान संगठनों ने रोष जाहिर किया है और हरियाणा सरकार से मांग की कि कृषि मंत्री जेपी दलाल को मंत्रीपद से बर्खास्त किया जाए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि क्या एक से दो लाख लोगों में से छह महीने में 200 लोगों की मौत नहीं होती। कृषि मंत्री ने आग कहा कि कोई दिल का दौरा पड़ने से मर रहा है और कोई बीमार पड़ने से। अब बयान देने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है। इसके अलावा उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान की आलोचना की है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ऐसा बयान असंवेदनशील व्यक्ति ही दे सकता है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान की आलोचना की है। साथ ही किसान संगठनों के कई प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर रोष जाहिर करते हुए आपत्ति जताई है। जय किसान आंदोलन के सदस्य योगेंद्र यादव ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान को अमानवीय बताया। इसके साथ ही योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।