- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों और मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 8169 कुल मामले हिमाचल में हो गए हैं। 2473 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 61 पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं कि हम हिमाचल में कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread) की प्रारंभिक अवस्था में पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करें। साथ ही मास्क जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की सावधानी उन्हें कोरोना से बचा सकती है। लोगों को इस बारे जगरूक होना जरूरी है।
बाहर से घर आए तो सैनिटाइजर (Sanitizer) या साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं। जहां तक हो सके तो कपड़ों को धोकर ही अगले दिन पहने। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सामान्य जनजीवन शुरू हो चुका है। इसलिए हमें सार्वजनिक स्थलों पर पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। सरकार भी अपने स्तर पर कार्य कर रही है। पर लोगों की भी एक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि अगर सामान्य व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) व मास्क (Mask) आदि का प्रयोग करें और पूरी सावधानी बरतें तो कोरोना का ग्राफ निश्चित रूप से नीचे आना शुरू हो जाएगा।
—
- Advertisement -