-
Advertisement
CPS की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई जारी
CPS Case in High Court: शिमला। प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस (CPS) की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चल रही सुनवाई (Hearing) कल भी जारी रहेगी। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर व न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को दोपहर बाद इन मामलों पर सुनवाई शुरू हुई। पक्षकारों की ओर से बहस सुनने के पश्चात मामले को आगामी बहस के लिए 23 अप्रैल को रखा गया है।
मंत्रियों वाली सुविधाएं भी नहीं ले रहे हैं सीपीएस
उल्लेखनीय है कि 2 अप्रैल को कोर्ट ने अगली तारीख निर्धारित करते हुए स्पष्ट किया था कि आगामी तारीख से इस मामले पर सुनवाई डे टुडे आधार (Day today basis) पर पूरी होगी। कोर्ट ने इस मामले में सभी सीपीएस को मंत्रियों वाली सुविधाएं लेने और मंत्रियों वाले कार्य करने पर रोक लगा रखी है। अब उनके सीपीएस बने रहने से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई हो रही है। कोर्ट में सरकार की ओर से बताया गया कि सभी सीपीएस कानून के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं। सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया था कि कोई भी सीपीएस मंत्रियों वाली सुविधाएं भी नहीं ले रहे है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता सतपाल सत्ती (Satpal Singh Satti) सहित 12 बीजेपी विधायकों ने सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है। याचिका में अर्की विधानसभा क्षेत्र से सीपीएस संजय अवस्थी कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है।