-
Advertisement
हिमाचल: शिमला में बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि, दिन में छाया अंधेरा
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में मंगलवार शाम को एकाएक मौसम के मिजाज बदले और भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि (heavy Hail) हुई। मौसम में अचानक आए बदलाव से ठंड भी बढ़ गई। मंगलवार शाम को मौसम के बदलते ही थोड़ी देर के लिए दिन में ही अंधेरा छा गया। शिमला के उप नगर ढली, मशोबरा, छराबड़ा और कुफरी के आसपास के कुछेक इलाकों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। वहीं अपर शिमला के ठियोग (Theog) समेत कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई।
ढली से छराबड़ा के बीच हुई भारी ओलावृष्टि
बारिश और ओलावृष्टि से पर्यटकों (Tourists) के चेहरे पर भी रौनक आ गई। हालांकि शिमला में हल्की ही बारिश (Rain) हुई। लेकिन ढली से छराबड़ा के बीच भारी ओलावृष्टि से सड़क पर सफेद चादर बिछ गई, जिससे वाहन भी फिसलने लगे। जिसके चलते कुछ देर के लिए सड़कों पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) जैसे हालात होने लगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश भर में अगले छह दिन तक सभी भागों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 8 से 13 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
बागवानों ने ली राहत की सांस
ठियोग व आसपास के कई क्षेत्रों में बारिश के बाद किसानों-बागवानों (Farmers-Gardeners) ने राहत की सांस ली है, क्योंकि प्रदेश में इस बार विंटर सीजन में सामान्य से लगभग 40 प्रतिशत और एक मार्च से छह मार्च तक 80 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। इससे प्रदेशवासी इस बार मार्च के पहले सप्ताह में सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं।