-
Advertisement
Transfer-Promotion: हेमंत कुमार बने जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर, 4 बीडीओ का तबादला, एक का रोका
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हेमंत कुमार को चीफ इंजीनियर (Chief Engineer) के पद पर प्रमोट किया है। इसके अलावा सरकार ने सोमवार को 4 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर्स के ट्रांसफर (BDO Tranferred) आदेश जारी किए हैं, वहीं एक बीडीओ का ट्रांसफर चुनाव आयोग (ECI) के निर्देशानुसार रद्द कर दिया गया है।
कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार, बीडीओ सिकंदर कुमार को हमीरपुर से मंडी (Mandi) के बल्ह भेजा गया है। बीडीओ कंवर तन्मय को ठियोग से नगरोटा सूरियां, बीडीओ अंशुल शांडिल को शिमला से नूरपुर (Nurpur) भेजा गया है।
वहीं, चुनाव आयोग के आदेशानुसार बीडीओ हरि चंद्र अत्री का कांगड़ा (Kangra) के लांबागांव में ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। बीडीओ केसर सिंह को कांगड़ा के पंचरुखी ब्लॉक के साथ ही कांगड़ा के लांबागांव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
5 मेडिकल ऑफिसर्स का तबादला
हिमाचल सरकार ने सोमवार को 5 मेडिकल ऑफिसरों (Medical Officers) के तबादले भी किए हैं। इनमें सीएच नादौन डाॅ. सविता राणा को अब एमओ पीएचसी चकमोह, एमओ सीएच नादौन डाॅ. गार्गी को सीएच जयसिंहपुर, एमओसीएच नादौन डाॅ. योगेश कुमार को पीएचसी कोटलू तथा एमओ टीबीएस धर्मपुर डाॅ. अकांत कौशल को एमओ सीएचसी टिक्कर भेजा है। इसके अलावा डीडीयू अस्पताल शिमला में तैनात मेडिकल ऑफिसर डाॅ. प्रवीण चौहान को मॉडल सेंट्रल जेल कंडा ट्रांसफर किया गया है।