- Advertisement -
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने शिमला जिला के चौपाल, टूटू ब्लॉक और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में प्रधान (Pradhan) पदों के चुनावों की मंजूरी दे दी है। शिमला (Shimla) के चौपाल, टूटू ब्लॉक और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक को लेकर आज कोई भी निर्णय नहीं हो पाया। इन क्षेत्रों के प्रधान पदों के लिए कल फिर हाई कोर्ट में बहस होगी।
बता दें कि राज्य चुनाव आयोग (State Election Commision) ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन शिमला जिला और मंडी जिला के ब्लॉक धर्मपुर में यह अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। जिसका मुख्य कारण शिमला जिला और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक में प्रधान पदों के लिए जारी किए गए रोस्टर में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट ने स्टे लगाई थी। जिसकी सुनवाई आज वीडियो कांफ्रेंस (Video conference) के माध्यम से हुई। आज हुई सुनवाई में शिमला के चौपाल, टूटू ब्लॉक और मंडी के धर्मपुर ब्लॉक के अलावा अन्य क्षेत्रों में प्रधान पदों के चुनावों की हाईकोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी। जिन क्षेत्रों में आज फैसला नहीं हो पाया है उन पर कल फिर बहस होगी। हाई कोर्ट में आज पंचायत चुनाव में रोस्टर में खामियां और गड़बड़ी को लेकर दायर याचिकाओं पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई हुई। जिसमें सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल ने अशोक शर्मा ने पक्ष रखा।
- Advertisement -