-
Advertisement
हिमाचल में स्कूलों के बाद अब कॉलेजों में होंगी सर्दियों की छुट्टियां, शेड्यूल जारी
शिमला। हिमाचल के स्कूलों के बाद अब प्रदेश के सभी कॉलेजों (Colleges) में भी पहली जनवरी से छुट्टियों (Holidays) का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया गया है। यह छुट्टियां प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में एक जनवरी से पांच फरवरी तक रहेंगी। मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि इस दौरान सभी प्रोफेसरों को विद्यार्थियों के संपर्क में रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में बदला सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल, यहां जाने डिटेल
उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसार छुट्टियों के दौरान सभी विद्यार्थियों (Students) को हर विषय से संबंधित असाइनमेंट दी जाएगी। जिसकी जांच कॉलेज खुलने के बाद होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों को असाइनमेंट देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों से छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों के संपर्क में रहने को भी कहा है। विद्यार्थियों को अगर किसी विषय को लेकर कोई शंका होती है तो वे शिक्षकों से संपर्क कर सकेंगे। इसके अलावा छुट्टियों के दौरान कॉलेजों में कार्यालय खुले रहेंगे। गैर शिक्षकों को नियमित तौर पर कॉलेजों में आना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…