-
Advertisement
हिमाचल : त्रिलोक जम्वाल बोले, वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बीजेपी
धर्मशाला। बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल (trilok jamwal) ने बीजपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग सागर होटल मटौर पालमपुर (palampur) में भाग लेते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे अनुशासित कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से काम कर बड़ी जिम्मेदारी हासिल कर सकता है यह केवल भाजपा में संभव है।
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्रः हिमाचल विस से विपक्ष का वॉकआउट, सरकारी संपत्तियां बेचने पर हुआ हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narender modi) ने ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ इस वर्ग को मिल रहा है। कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने देश और प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोटबैंक (vote bank) के साथ जुड़ी हैंए जातिवाद के साथ काम कर रही हैं,वंशवाद में पूरी तरह से डुबी हुई हैं। विचारों के आधार पर सिर्फ एक ही पार्टी जो ऊपर से लेकर नीचे तक प्रजातंत्र के आधार पर खड़ी है तो वो भाजपा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया था और देश में इतिहास रच दिया ए जब कल काशी विश्वनाथ धाम की पौराणिकता, भव्यता, दिव्यता और आधुनिकता को देख कर देश और दुनिया भर के श्रद्धालु गौरवान्वित हुए। 13 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री जी ने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर को देश को समर्पित किया। इस प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता मोर्चे के अध्यक्ष ओपी चौधरी द्वारा की गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page