-
Advertisement

Breaking: हिमाचल बीजेपी ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर को लपेटा-भेजा नोटिस
शिमला। बीजेपी (BJP) ने आज पूर्व विधायक जवाहर लाल ठाकुर (Former MLA Jawaharlal Thakur) पर बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय जनता पार्टी ने जवाहर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी (Show Cause Notice) कर दिया है। यह नोटिस बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र राकेश जम्वाल (Rakesh Jamwal) द्वारा भेजा गया है। नोटिस में जवाहर ठाकुर को साफ संदेश दिया गया है कि बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध उन्होंने जो वक्तव्य दिए हैं वह मीडिया में प्रकाशित हुआ हैं जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है। यह पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है।
7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा
नोटिस में यह भी लिखा है कि अतः इस संबंध में जवाहर ठाकुर पार्टी को लिखित रूप में 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण पत्र लिखें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। राकेश जम्वाल ने कहा कि पार्टी के साथ विचार.विमर्श कर कारण बताओ नोटिस जवाहर ठाकुर को ईमेल और व्हाट्सएप द्वारा जारी कर दिया गया है।