- Advertisement -
शिमला। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बरती गई भारी चुक के खिलाफ शुक्रवार को हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) ने मौन प्रदर्शन किया। बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर (BJP State General Secretary Trilok Kapoor) की अध्यक्षता में शिमला के रिज पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार के इस कृत्य को निंदनीय बताया। त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह दिन भारत के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद किया जाएगा, जब कांग्रेस पार्टी के खूनी मंसूबे पंजाब की पवित्र भूमि में विफल हो गए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से नफरत करने वाले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेताओं ने आज पीएम की सुरक्षा का मजाक बनाने में अहम भूमिका निभाई।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश ने एक अभूतपूर्व स्थिति देखी है, पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में जिस तरह चौंकाने वाली चूक हुई है, वह बेहद निंदनीय है। देश ने ना तो आतंकवाद के सबसे बुरे दिनों में और ना ही आतंक प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी स्थिति का कभी सामना किया है। उन्होंने कहा भारत के इतिहास में कभी भी किसी राज्य पुलिस बल को पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को पटरी से उतारने के अधिकार नहीं दिए गए थे और ना ही किसी राज्य सरकार ने देश के पीएम को चोट पहुंचाने की साजिश रची थी, लेकिन पंजाब सरकार ने ऐसा कर के एक नया इतिहास रचा है।
- Advertisement -