-
Advertisement

Himachal Budget 2024: पशुपालकों के लिए खुशखबरी, गाय-भैंस के दूध का समर्थन मूल्य बढ़ा
Himachal Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) आज अपनी सरकार का दूसरा बजट (Second Budget) पेश कर रहे हैं। इस दौरान सीएम सुक्खू ने बड़ी घोषणा की है, गाय और भैंस के दूध का समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है। पशुपालकों के लिए इसे खुशखबरी कहा जा सकता है। 1 अप्रैल 2024 से गाय के दूध (Cow Milk) का मूल्य 36 रुपए लीटर से बढ़ाकर 45 रुपए करने की घोषणा की गई है और वहीं, भैंस का दूध (Buffalo milk) 38 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए लीटर सरकार खरीदने वाली है।
दाड़लाघाट में खुलेगा कृत्रिम गर्भाधान केंद्र
इस दौरान सीएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दूध खरीद करने वाला हिमाचल देश (Himachal Pradesh) का पहला राज्य है। यदि खुले बाजार में ज्यादा दाम मिलता है तो पशुपालक इसे बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। 1 अप्रैल से एपीएमसी द्वारा ली जाने वाली फीस दुग्ध सोसायटियों के लिए माफ की जाएगी। दूध प्रसंस्करण केंद्रों पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। दाड़लाघाट में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र खोला जाएगा। गोवंश के लिए 1200 रुपये प्रति गोवंश अनुदान मिलेगा।
-संजू