-
Advertisement
#Himachal_Cabinet : निजी स्कूल फीस को लेकर कानून और कोरोना पर क्या फैसला- जाने
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) हुई। कैबिनेट बैठक में हिमाचल में प्राइवेट स्कूलों की फीस पर कंट्रोल को तैयार विधेयक को वापस ले लिया है। बता दें कि सरकार ने निजी स्कूलों की फीस (Private School Fees) को लेकर कानून बनाने की बात की थी। इस बजट सत्र में विधेयक सदन में पेश होने के बाद पारित भी होना था। आज कैबिनेट की बैठक में विधेयक को लेकर लंबी चर्चा हुई। चर्चा के बाद विधेयक को वापस ले लिया। इसके अलावा देर शाम तक विधानसभा सचिवालय में चली कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश लैंड सीलिंग संशोधन विधेयक को भी वापस ले लिया गया।
यह भी पढ़ें: Budget Session: नर्सरी प्रशिक्षित JBT के पदों पर नियमित शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं
आने वाले दिनों में इसमें खामियों को दुरुस्त किया जाएगा और खामिया दुरुस्त करने के बाद ही बिल दोबारा लाया जाएगा। साथ ही बैठक में पपरोला होली उत्सव (Paprola Holi festival) को जिला स्तरीय मेले का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमीरपुर जिला के लंबलू और कांगड़ा जिला के राजा का तालाब सब तहसील को तहसील बनाने पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में कोरोना (Corona) को लेकर भी चर्ची हुई, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कोरोना को लेकर प्रेजेटेंशन दी। पर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नियमों को और सख्ती से लागू करने बारे अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि सरकार अभी और दिन स्थिति पर नजर रखेगी।