- Advertisement -
शिमला। बर्फ़बारी के बीच आज हिमाचल कैबिनेट (Cabinet)की बैठक आज होगी। सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले होने हैं। बर्फ़बारी के चलते शिमला की सड़कें बंद हैं। ऐसे में जो मंत्री शिमला नही पहुंच पाए हैं। वो घर से ही ऑनलाइन कैबिनेट से जुड़ेंगे। इस बैठक में स्कूल खोलने की समीक्षा की जा सकती है। सरकार पहली से पांच तक की स्थिति का रिव्यू करेगी। कैबिनेट की बैठक स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग प्रस्तुति देगा। इसके अलावा इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विस का बजट सत्र निर्धारित करने के बारे में निर्णय होगा। कोरोना के चलते सरकार से शीतकालीन सत्र को रद्द कर दिया था। ऐसे में बजट सत्र में प्रदेश का बजट परित किया जाना है और कई अहम मुद्दो पर चर्चा होना है। ऐसे में सत्र कब हो सकता है इसके बारे में निर्णय लिया जा सकता है।
बता दें कि पहली फरवरी से हिमाचल में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की 5वीं और 8वीं से 12 वीं तक क्लासें शुरू हो गई हैं। मंडी के सरकाघाट उपमंडल को छोड़कर बाकी सभी जगह स्कूल खुल गए हैं। आज की बैठक में इन स्कूलों की समीक्षा की जाएगी और शिक्षा विभाग बैठक में कोरोना संक्रमित शिक्षकों और स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी देगा।
- Advertisement -