-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ले सकते हैं कई अहम फैसले
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होने जा रही है। यह बैठक सचिवालय में होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले हो सकते है। इस मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी का स्वागत किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षा, हेल्थ (Education and Health) आदि विभागों संबंध में विभिन्न निर्णय हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट की मीटिंग में सीएम जयराम ठाकुर बजट संबंधी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने जैसे निर्णय भी ले सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group