- Advertisement -
सुंदरनगर। उपमंडल की कांगू पंचायत के सीबीआई सब इंस्पेक्टर (CBI Inspector) को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस मेडल (police medal) से सम्मानित किया गया। पुलिस मेडल से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है और परिवार के सदस्य भी खुशी मना रहे हैं। बता दें कि पिछले 14 सालों से चमन लाल सीबीआई (CBI) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में बतौर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। सीबीआई में उनकी बेहतर कार्य व कुशलता को देखते हुए उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली (delhi) स्थित मुख्यालय में सम्मानित किया गया।
इससे पहले चमन लाल भारतीय सेना (army) में अपनी सेवाएं दे चुके है और उन्हें सेना में रहते हुए भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार सम्मान मिल चुका है। चमन लाल ने कहा कि वह पिछले 14 वर्षों से सीबीआई दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उन्हें दिल्ली में पुलिस मेडल से सम्मानित किया है, जिसकी उन्हें खुशी है। वह आगे भी देश की तरक्की के लिए बेहतर और्र इमानदारी से कार्य करते रहेंगे।
- Advertisement -