-
Advertisement
पंचायत व विधानसभा चुनावों के लिए #HimachalCongress ने कसी कमर, तय की जिम्मेदारियां
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस( Himachal Pradesh Congress) ने पंचायत और आने वाले विधानसभा चुनावों ( Panchayat and vidhansabha Elections) के लिए कमर कस दी है। इसके लिए पार्टी में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हिमाचल कांग्रेस( Himachal Congress) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्षों और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही प्रदेश के जनहित के मुद्दों को किस तरह से जनता के बीच में लेकर जाना है और बीजेपी सरकार ( BJP Govt)को कैसे घेरना है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप क्यों बोले- #Himachal में टूटेगी एक परंपरा- जानिए
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्षों और पार्टी प्रवक्ताओं के साथ मीटिंग कर पार्टी की गतिविधियों को और तेज करने और पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मंथन किया गया। पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है जो काम जिस पदाधिकारी को जो कार्य सौंपा जाएगा उसकी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय भेजनी होगी। पार्टी कार्यालय रिपोर्ट को हाई कमान को सौंपेगा। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पार्टी की तमाम गतिविधियों को जनता के बीच मे लेकर जाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…