-
Advertisement
Himachal Congress : लोकसभा चुनाव से पहले हमीरपुर-कुल्लू के बदले कांग्रेस जिलाध्यक्ष
पंकज/ नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) ने दो जिलों के अध्यक्ष बदल दिए हैं। इनमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह जिला हमीरपुर (Hamirpur) व कुल्लू (Kullu) जिला में नए अध्यक्ष (Distt President) तैनात किए गए हैं। हमीरपुर में सुमन भारती को तो कुल्लू में सेस राम आजाद (Ses Ram Azad) को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि,सेस राम आजाद को हिमाचल कांग्रेस ने पहले ही तैनात कर दिया था,पर दिल्ली ने कल देर रात उनकी तैनाती को भी हरी झंडी दे दी।
सीएम सुक्खू के करीबी है भारती
हमीरपुर में सुमन भारती (Suman Bharti) की तैनाती को सीएम सुक्खू का गृह जिला (Home District of CM Sukhu) होने के नाते अहम माना जा रहा है। सुमन भारती, सीएम सुक्खू के बेहद करीबी हैं। भारती एनएसयूआई, युवा कांग्रेस व कांग्रेस में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। अभी तक वह हमीरपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। अब उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों नियुक्तियों को कांग्रेस अध्यक्ष की अनुमति के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) की तरफ से पत्र जारी किया गया है।