-
Advertisement
HP Corona: दूसरी लहर कितनी खतरनाक, अढ़ाई माह में टूटा एक साल का रिकॉर्ड
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) मामलों का आना लगातार जारी है। नए मामले आने के साथ ही लोग ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन कोरोना डेथ (Corona Death) चिंता बनी हुई है। मार्च, अप्रैल और मई अब तक तो हिमाचल में स्थिति और चिंताजनक हो गई है। इन करीब अढ़ाई माह में अब तक ही 99 हजार 827 नए मामले आए हैं। अढ़ाई माह में में ही कुल मामलों के 62 फीसदी के अधिक केस हिमाचल में आए हैं। वहीं, मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक 37 फीसदी मामले आए हैं। वहीं, मार्च से मई अब तक 1,300 लोगों की जान गई है। मार्च में 53, अप्रैल में 449 और मई अब तक 798 की मृत्यु हो चुकी है। अगर हिमाचल (Himachal) में कोरोना की शुरूआत यानी मार्च 2020 से फरवरी 2021 की बात करें तो करीब एक साल में 58 हजार 645 मामले आए थे। वहीं, 57 हजार 332 लोग ठीक हुए थे। साथ ही 982 की जान गई थी। हिमाचल में कोरोना कितनी तेजी से फेल रहा है, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि मई माह में अब तक ही 59 हजार 185 मामले आ चुके हैं, जोकि मार्च 2020 से फरवरी 2021 की अवधि में आए मामलों से ज्यादा हैं। इसके अलावा मई माह में अब तक ही 798 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि एक मई से 16 मई अब तक 41 हजार 301 ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों के लिए रामबाण है ये दवा- सात दिनों में पॉजिटिव से नेगेटिव हो रहे लोग
मार्च 2021 में 4,960 मामले आए थे। अप्रैल में कोरोना रफ्तार पकड़ी और 35 हजार 682 मामले आए हैं। मार्च से मई अब तक 59 हजार 185 मामले आ चुके हैं। 28 फरवरी को हिमाचल में कुल आंकड़ा 58 हजार 645 था और 57 हजार 332 ठीक हुए थे। वहीं, 982 की जान गई थी। साथ ही 318 एक्टिव केस (Active Case) बचे थे। अभी हिमाचल में एक लाख 58 हजार 472 कुल आंकड़ा है। अभी 35,499 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 20 हजार 661 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 2,282 है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के मामलों में गिरावट जारी-कांग्रेस सांसद Rajeev Satav समेत मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
आज कितने मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल आज अब तक कोरोना के 610 मामले आए हैं। वहीं, 4,645 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 243, शिमला में 109, हमीरपुर (Hamirpur) में 103, सिरमौर व ऊना में 56-56, बिलासपुर में 23, चंबा में 12, मंडी में पांच व सोलन में तीन मामले आए हैं। कांगड़ा के 1643, मंडी के 680, शिमला के 560, सोलन के 505, सिरमौर के 431, हमीरपुर के 320, चंबा (Chamba) के 249, ऊना के 134, कुल्लू के 95 व किन्नौर के 28 ठीक हुए हैं। आज अब तक 41 लोगों की जान गई है। कांगड़ा में 10, शिमला में 9, सोलन में 6, सिरमौर में पांच, हमीरपुर में चार, मंडी में तीन, ऊना में दो व चंबा और कुल्लू में एक-एक की जान गई है। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 11 हजार 055 एक्टिव केस हैं। मंडी (Mandi) में 3,723, सोलन में 3,131, बिलासपुर में 3,059, शिमला में 2,997, सिरमौर में 2,806, हमीरपुर में 2,660, ऊना में 2,491, चंबा में 2,181, कुल्लू में 826, किन्नौर में 349 व लाहुल स्पीति में 221 सक्रिय मामले हैं। कांगड़ा के 642, शिमला (Shimla) के 461, मंडी के 262, सोलन के 199, ऊना के 172, हमीरपुर के 146, सिरमौर के 122, कुल्लू के 106, चंबा के 90, बिलासपुर के 38, किन्नौर के 28 व लाहुल स्पीति के 13 कोरोना पॉजिटिव ने अब तक दम तोड़ा है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,862 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 263 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,587 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 12 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking Himachal:कोरोना पॉजिटिव ने फंदा लगाकर की आत्महत्या-घर पर था आइसोलेट
राजगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। आज प्रातः मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) में बिरला के एक युवक ने कोरोना से जंग हार कर अंतिम सांस ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर केके पराशर ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, लेकिन युवक को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। आज प्रातः युवक ने दम तोड़ दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group