-
Advertisement
हिमाचल में अब तक Corona का आंकड़ा 400 पार, 562 ठीक- 7 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 422 मामले आए हैं। वहीं, 562 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक सात लोगों ने दम तोड़ा है। कांगड़ा (Kangra) और मंडी में तीन व सोलन में एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 81,524 पहुंच गया है। अभी 10,645 एक्टिव केस हैं। अब तक 69,620 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,230 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 85.39 फीसदी और डेथ रेट 1.50 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: भारत ने कोरोना में तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, 3.15 लाख नए केस, Rahul ने सरकार की नीतियों को कोसा
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 130, सिरमौर (Sirmaur) में 75, हमीरपुर में 70, मंडी में 41, ऊना (Una) में 35, कुल्लू में 25, चंबा में 23, शिमला में 21, किन्नौर व लाहुल स्पीति में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा के 163, सोलन के 110, मंडी (Mandi) के 87, हमीरपुर के 83, सिरमौर के 42, कुल्लू के 34, ऊना के 21, चंबा के 20 व किन्नौर के दो ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 2,346, सोलन में 1,992, शिमला में 1,200, सिरमौर में 986, ऊना में 902, मंडी में 849, हमीरपुर में 800, बिलासपुर में 521, कुल्लू में 411, लाहुल स्पीति में 246, चंबा में 237, किन्नौर में 155 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 307, कांगड़ा में 284, मंडी में 150, ऊना में 94, कुल्लू में 89, सोलन में 86, हमीरपुर में 60, चंबा (Chamba) में 55, सिरमौर में 47, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 17 व लाहुल स्पीति में अब तक 13 की जान गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, आईजीएमसी में भर्ती
आज अब तक 2204 सैंपल आए जांच को, 82 नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 2204 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 82 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2122 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से कोई पॉजिटिव केस नहीं है। पॉजिटिव मामले पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group