-
Advertisement
हिमाचल में आज अब तक Corona के 851 केस, 1305 ठीक-13 की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 851 मामले आए हैं। वहीं, 1,305 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 13 लोगों की जान गई है। कांगड़ा (Kangra) में पांच, किन्नौर व शिमला में दो-दो, चंबा, मंडी, सोलन व ऊना में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में पिछले पांच दिन अब तक कोरोना के कुल 7,168 मामले आए हैं। वहीं, 5,031 लोग ठीक हुए हैं। 121 लोगों की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 40 लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला में 20, हमीरपुर में 16 व मंडी में 13 लोगों की जान गई है। सोलन व ऊना में 8-8, सिरमौर में सात, कुल्लू में तीन, चंबा व किन्नौर में दो-दो व बिलासपुर में एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 90,044 पहुंच गया है। अभी 13,856 एक्टिव केस हैं। अब तक 74,783 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,363 है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 1,692 केस और 916 ठीक, 28 की मृत्यु- एक्टिव केस 14,326
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
हमीरपुर (Hamirpur) में 202, शिमला में 195, कांगड़ा में 187, बिलासपुर में 82, सिरमौर (Sirmaur) में 81, ऊना में 48, चंबा में 27, मंडी में 19, किन्नौर व सोलन में चार-चार व लाहुल स्पीति में दो मामले आए हैं। सोलन के 267, कांगड़ा के 200, मंडी के 193, शिमला (Shimla) के 168, हमीरपुर के 116, ऊना के 99, सिरमौर के 85, बिलासपुर के 79, कुल्लू के 57, चंबा के 25, लाहुल स्पीति के 13 व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में इस वक्त सबसे अधिक 3,318 एक्टिव केस हैं। सोलन में 2,259, शिमला में 1,606, सिरमौर में 1,376, मंडी में 1,166, हमीरपुर में 1,165, ऊना में 967, बिलासपुर में 846, कुल्लू में 479, चंबा में 350, लाहुल स्पीति में 201 व किन्नौर में 124 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। शिमला के 329, कांगड़ा के 326, मंडी के 167, ऊना (Una) के 102, सोलन के 93, कुल्लू के 92, हमीरपुर के 78, चंबा (Chamba) के 58, सिरमौर के 56, बिलासपुर के 30, किन्नौर के 19 व लाहुल स्पीति के 13 लोगों की जान अब तक गई है।
आज 2,780 सैंपल आए जांच को, 78 नेगेटिव
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 2,780 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 78 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। आज के सैंपल से दो पॉजिटिव केस (Positive Case) हैं। अभी 2,676 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बाकी पॉजिटिव केस पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group