-
Advertisement

Bilaspur: भ्रष्टाचार के मामले में हेड कांस्टेबल निलंबित, SHO को नोटिस
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला बिलासपुर के कोट पुलिस थाने के एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया है। एसपी दिवाकर शर्मा (SP Diwakar Sharma) ने हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है। साथ ही हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। इस मामले की जांच का जिम्मा एएसपी को सौंपा गया है। शिकायतकर्ताओं की ओर से भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद एसपी दिवाकर शर्मा ने कोट थाने के हेड कांस्टेबल के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: एसपी पहुंचे तो नशे में धुत मिला होमगार्ड जवान, नाके पर ड्यूटी की बजाय थाने था सब इंस्पेक्टर
बता दें कि आज ऊना जिला मुख्यालय स्थित थाना सदर में एसपी अर्जित सेन ठाकुर के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड (Home Guard) जवान शराब के नशे में धुत पाया गया था। वहीं, थाना सदर का एक सब इंस्पेक्टर नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में ही मौजूद पाया गया। एक तरफ जहां शराब में धुत होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग को लिखकर वापस बुलाने का आग्रह किया गया है वहीं नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने रात के समय थाना सदर का औचक निरीक्षण किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group