-
Advertisement
हिमाचल में आज अब तक #Corona 100 पार, 152 ठीक- दो की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 111 मामले सामने आए हैं। वहीं, 152 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक मंडी व शिमला में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 62,771 पहुंच गया है। अभी 2,435 एक्टिव केस हैं। अब तक 59,293 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,025 है।
यह भी पढ़ें: होली पर #Corona का ‘कर्फ्यू’, बाजारों में सन्नाटा- Police का दिखा कड़ा पहरा
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
बिलासपुर (Bilaspur) में 34, सिरमौर में 28, ऊना (Una) में 23, कांगड़ा (Kangra) और शिमला में 12-12 व मंडी में दो मामले आए हैं। ऊना के 74, कांगड़ा के 33, शिमला के 17, मंडी के 9, सोलन (Solan) के 8, सिरमौर के 6, कुल्लू के तीन व चंबा के दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। अभी ऊना में 600, कांगड़ा में 456, सोलन में 413, सिरमौर में 229, हमीरपुर में 226, बिलासपुर में 200, शिमला में 184, मंडी में 77, कुल्लू में 25, चंबा में 17, किन्नौर में 7 व लाहुल स्पीति में एक एक्टिव केस (Active) Case हैं। शिमला के 271, कांगड़ा के 222, मंडी के 130, कुल्लू के 86, सोलन के 73, ऊना के 53, चंबा के 52, हमीरपुर के 50, सिरमौर के 34, बिलासपुर के 26, किन्नौर के 16 व लाहुल स्पीति के 12 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें:#HP_Corona: आज क्या रहा आंकड़ा, कितने हुए ठीक- कितनों की गई जान- जाने
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 980 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 114 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 864 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से दो पॉजिटिव केस हैं। पिछले कल के 290 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।