-
Advertisement
नशे, अवैध खनन के कारोबार और सड़क हादसों पर लगाम को DGP का प्लान- जाने
ऊना। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने ऊना दौरे के दौरान पंजाब (Punjab) के साथ सटी प्रदेश की सीमाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान संजय कुंडू ने पुलिस व्यवस्था का जायजा भी लिया। ऊना में पत्रकारवार्ता में संजय कुंडू ने कहा कि इस साल प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाएगी, ताकि नशे और अवैध खनन के मामलों पर लगाम लगाई जा सके। वहीँ, संजय कुंडू ने कहा कि वित्त मंत्रालय के निर्देश पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों पर नजर रखने के लिए विशेष दस्ता भी तैयार किया गया है। इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी ऊना को जिला में अपराध और सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: #Una में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर लगेगी लगाम, पांच खनन चौकियां कीं स्थापित
हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि उन्होंने इस साल के पहले माह में बॉर्डर जिलों का दौरा करने का निर्णय लिया है क्योंकि बॉर्डर जिला बहुत संवेदनशील होते हैं। संजय कुंडू ने कहा कि कोविडकाल में पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुल्लू (Kullu) जिला में भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी गई है और इसी तर्ज पर ऊना पुलिस भी चिट्टे (हेरोइन) के बड़े सौदागरों पर नजर रखे, ताकि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। डीजीपी कुंडू ने कहा कि जिला ऊना में अवैध खनन (Illegal mining) के मामलों पर रोक लगाने के लिए दस माइनिंग चौकिया बनाई जा रही हैं। संजय कुंडू ने खुलासा किया कि वित्त मंत्रालय से निर्देशों के बाद हिमाचल पुलिस ने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग यूनिट भी स्थापित कर दिया है। वहीँ, डीजीपी कुंडू ने कहा कि हिमाचल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अपराध के साथ-साथ सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।