-
Advertisement
Himachal Doctors Strike: हिमाचल में आज सभी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर, मरीज हाल-बेहाल
Doctors Strike: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के 2900 डॉक्टर NPA बहाल करने समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर आज 17वें दिन सामूहिक अवकाश (Leave) पर हैं। इससे प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों (Government) की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। ये सभी डॉक्टर 16 दिनों से पेन डाउन स्ट्राइक पर चल रहे थे। लेकिन सरकार ने जब इनकी बात नहीं मानी तो ये आज सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। अभी ये डॉक्टर हर दिन ढाई घंटे की हड़ताल पर हैं। मेडिकल अधिकारी एसोसिएशन ने यह भी चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन उग्र होगा।
डॉक्टर नहीं पहुंचने से डीडीयू शिमला में सुबह से मरीज इंतजार करते रहे। ओपीडी बंद होने से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। डॉक्टरों के अस्पताल ना पहुंचने से मरीजों में काफी रोष है।
सरकार को डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए
प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों से इलाज के लिए शिमला के रिपन अस्पताल पहुंचे मरीजों का कहना है कि उन्हें डॉक्टरों की स्ट्राइक की जानकारी नहीं थी। वह काफ़ी दूर से इलाज के लिए किराया खर्च कर आए हैं। अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला में होटल में ठहरना पड़ेगा जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी रही है। सरकार को डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए ताकि जनता को समस्याओं से न जूझना पड़े।
वहीं, रिपन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि आज डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर है। अस्पताल में दूरदराज क्षेत्रों व स्थानीय लोग भी इलाज के लिए आए हैं। शायद उन्हें आज सामूहिक अवकाश की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी इमरजेंसी सेवाएं लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि कल शिवरात्रि की छुट्टी हैं परसों से अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।