- Advertisement -
शिमला। जयराम सरकार ने दो एचएएस अधिकारियों (HAS Officers) को इधर-उधर किया है। इस बावत मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची के आदेशों के बाद विशेष सचिव (पर्सनल) अमरजीत सिंह ने अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार छुट्टी से लौटे और तैनाती का इंतजार कर रहे प्रशांत सरकैक को डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry) सोलन का रजिस्ट्रार लगाया गया है।
वहीं, डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन के रजिस्ट्रार विवेक कुमार को एमडी एचपी एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक शिमला लगाया गया है। वह रजिंद्र सिंह राठौर को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। वहीं, तैनाती का इंतजार कर रहे हरी सिंह राणा को एससी (लीव रिजर्व) टू डीसी सोलन लगाया गया है।
- Advertisement -