- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) का कहना है कि चीन ( China) की हरकतों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडी जिला( Mandi District) के दो दिवसीय प्रवास पर आए सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। इससे पहले उन्होंने कांगनी में निर्माणाधीन संस्कृति सदन के कार्य का जायजा लिया और बाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ का जिक्र करना उचित नहीं होगा। केंद्र की एजेंसियों ने चीनी मूल के एक व्यक्ति को पकड़ा है जिसके कुछ और लोगों के साथ तार जुड़े हैं और यह एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और यहां ऐसी कोई परिस्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी। वहीं, मंडी शहर को नगर निगम ( MC) का दर्जा देने को लेकर सीएम ने कहा कि मानसून सत्र (Monsoon Session) में इस पर चर्चा की जाएगी।
वहीं, सीएम जयराम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि अब कोरोना का बहाना नहीं चलेगा और विकास कार्यों की गति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरा विश्व कोरोना के संकट से जूझ रहा है और हमें पूरी सावधानियां और ऐहतियात बरतते हुए काम करना होगा। वहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की दशा को जल्द सुधारने के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि लोग उन्हें सड़कों की बदहाली के वीडियो बनाकर भेज रहे हैं। विभाग उनके पास है इसलिए लोग गालियां भी उन्हें ही मिल रही हैं। ऐसे में विभाग को चाहिए कि जल्द से जल्द सड़कों की दशा को सुधारा जाए। इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमारए हीरा लाल, जवाहर ठाकुर, राकेश जम्वाल और प्रकाश राणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -