-
Advertisement
अपने बैंकों में फिर लाएगी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम हिमाचल सरकार
Himachal Vidhan Sabha Winter Session At Tapovan:हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र केअंतिम दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि प्रदेश सरकार केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक और कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नए सिरे से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS) लाएगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सतपाल सिंह सत्ती के एक सवाल के जवाब में कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में लाई गई ओटीएस के तहत 5461 मामले निपटारे के लिए आए। इन मामलों में 198.37 करोड़ रुपए की राशि का निपटान होना था, जबकि 185.27 करोड़ रुपए की राशि को योजना के तहत माफ किया जाना था।
1041 मामलों में उधारकर्ताओं ने राशि का भुगतान नहीं किया
सीएम ने कहा कि योजना के तहत कुल 4420 मामलों को निपटाने के बाद बंद कर दिया गया। इन मामलों में बैंक द्वारा 112.11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूली गई, जबकि 142.15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि माफ की गई। उन्होंने कहा कि योजना के तहत निपटान के लिए आए 1041 मामलों में उधारकर्ताओं द्वारा निपटान राशि का भुगतान नहीं किया गया है और ये मामले अभी भी बरकरार हैं।
तीन बैंकों में एक साथ लाई जाएगी योजना
सीएम ने अपने जवाब में माना कि बैंक ने उन लोगों को ओटीएस (OTS)का लाभ नहीं दिया, जिनकी संपत्तियां बैंक के कब्जे में है, जबकि बैंक ने उन सभी उधारकर्ताओं को योजना का लाभ दिया है, जिन्होंने नीति के नियमों और शर्तों के अनुसार ओटीएस के तहत आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि सरकार के पास ऐसे कई मामले आए हैं, जिनमें पात्र उधारकर्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे में सरकार अब आरबीआई के साथ विचार-विमर्श कर इस योजना के तहत छूट गए छोटे-छोटे कर्जदारों को भी इसका लाभ देने के लिए योजना लाएगी। यह योजना प्रदेश सरकार के तीन बैंकों में एक साथ लाई जाएगी।
रविंद्र चौधरी