-
Advertisement
वैकेंसी: हिमाचल सरकार इन पदों पर जल्द करेगी नियुक्ति, जानिए पूरी डिटेल
शिमला। ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virendra Kanwar) ने सदन में कहा कि इस साल के आख़िर तक विभाग में पंचायत सचिवों के 241, पंचायत सहायकों के 389 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़के हमारी जीवन रेखा है। साथ ही सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों और बागवानों के उत्पाद समय पर मंडियों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी सड़कों के रखरखाव का प्रावधान है। वहीं, विधायक बलवीर वर्मा ने नियम-130 के तहत पंचायतों द्वारा निर्मित सडक़ों के रखरखाव के लिए बजट का प्रावधान करने का मामला उठाया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saijal) ने कहा कि प्रदेश में तीन माह के भीतर स्टाफ नर्सों के 235 पद भरे जाएंगे। टांडा अस्पताल (tanda hospital) में विभिन्न विभागों में कुल 1384 पद स्वीकृत हैं। इनमें 537 पद रिक्त हैं। खाली पद भरना एक निरंतर प्रक्रिया है। सरकार इसके लिए प्रयासरत है। विधायक अरुण कुमार के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टांडा के लिए सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…