-
Advertisement
ब्रेकिंगः हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा, सरकार ने जारी की अधिसूचना
शिमला। साल 2024 के पहले ही दिन सोमवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने हाटी समुदाय (Hati community) को नव वर्ष में तोहफा दिया है। हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। सीएम ने कहा कि वे स्वयं 3 जनवरी को नाहन जाकर इसके बारे में लोगों को बताएंगे।
- सीएम ने कहा दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए अब तक स्टैंडर्ड का कोई कॉलेज नहीं है। सरकार ने पहले ही दिव्यांग बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट घोषित किया है। इसे देखते हुए कैबिनेट ने साल के पहले दिन ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए योजना लाने का फैसला लिया है जो आने वाले समय में धरातल पर नजर आएगा। दिव्यांग बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अच्छी शिक्षा देने के लिए शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे, जहां एक जगह ही स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करवाई जा सके।
- ग्रामीण रोजगार युवाओं के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के दूसरे चरण को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसका दूसरा चरण सोलर पावर से संबंधित है। जिन युवाओं के पास ग्रामीण इलाकों में तीन बीघा जमीन है। वह अपनी जमीन पर सोलर प्रोजेक्ट लगा सकता है 100 किलोवाट के प्रोजेक्ट के लिए युवाओं को मात्र 4 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा करानी होगी। इसकी इक्विटी सरकार देगी।प्रोजेक्ट लगने के बाद युवाओं को कम से कम कम 20 हजार रुपए प्रत्येक माह सरकार देगी। सालाना 2.40 लाख रुपए सरकार से मिलेगा। यह राशि 25 साल तक मिलती रहेगी।
- सीएम सुक्खू ने बताया कि 8 जनवरी से ‘सरकार गांव के द्वार’ पर कार्यक्रम शुरू करेगी। जिसमे सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव जाकर सरकार के कामों को जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी से 12 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेंगे। विधायक और पार्टी प्रत्याशी रोजाना दो-दो पंचायतों में जाएंगे और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags