-
Advertisement
हिमाचल के बहुचर्चित गुड़िया रेप-मर्डर केस की सुनवाई 3 जून तक टली,सजा पर होना हैं अंतिम फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया रेप-मर्डर (Gudia Rape-Murder Case) मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई कोरोना कर्फ्यू के चलते दोबारा 3 जून तक टल गई है। शिमला जिले के कोटखाई में साल 2017 में हुए गुड़िया रेप-मर्डर मामले में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को जिला शिमला की विशेष अदालत ने बीती 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था। दोषी को मंगलवार को सजा तय होनी थी लेकिन कोरोना कर्फ्यू (Carona Curfew) की बंदिशों के चलते आरोपी को कोर्ट लाना मुश्किल था। इसके चलते सजा पर फैसला नहीं सुनाया जा सका,आज फिर से मामले की सुनवाई को 3 जून तक टाल (Postponed) दिया गया है। याद रहे कि 4 जुलाई 2017 को शिमला जिले के कोटखाई (Kotkhai in Shimla district) की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला था। जांच में पाया गया कि छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: सुबह सवेरे पानी लेने जा रही महिलाएं आई कार की चपेट में, एक पहुंची अस्पताल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel