-
Advertisement
हिमाचलः स्वास्थ्य विभाग को मिले 87 Pharmacist, शिमला में 21 को मिली नियुक्ति
शिमला। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) ने 87 फार्मासिस्ट (Pharmacist) की बैचवाइज नियुक्तियां की हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद ये नियुक्तियां दी गई हैं। साथ ही स्टेशन में आवंटित कर दिए गए हैं। नियुक्त फार्मासिस्ट को तय स्टेशनों में 15 दिन के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। शिमला जिला में सबसे अधिक 21 फार्मासिस्टों की नियुक्त की गई है। इसी तरह कांगड़ा (kangra) जिला को 12, चंबा को 10, सिरमौर को 8, सोलन (Solan) को 7, किन्नौर को 6, लाहुल-स्पीति और मंडी को पांच-पांच, बिलासपुर को 3, हमीरपुर को 2 व ऊना को 1 फार्मासिस्ट मिला है। इन नियुक्तियों से काफी हद तक स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्टों की कमी दूर होगी।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल के स्कूलों को मिले 545 Teacher, हुई बैचवाइज नियुक्तियां
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी चल रही थी। इसके चलते कोविड (Covid) संकट में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं, हाईकोर्ट (High Court) ने भी सरकार से स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी को लेकर जवाब तलबी की थी। चिकित्सकों के पदों को पहले भर लिया गया था। अब फार्मासिस्टों की भी नियुक्ति कर दी गई है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…