-
Advertisement
हिमाचल के अस्पतालों में टेस्ट-एक्सरे की सुविधा ठप, पेमेंट ना मिलने पर लैब ने रोका काम
हिमाचल अभी अभी डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सरकारी अस्पतालों में स्थापित क्रस्ना लैब में आज फ्री टेस्ट की सुविधा ठप हो गई है। जिस वजह से बुधवार सुबह से ही लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पतालों में पैथोलॉजी टेस्ट और एक्स-रे (Test And X-ray) के लिए अनुबंधित कंपनी क्रस्ना ने पेमेंट नहीं मिलने के कारण काम बंद कर दिया है। शिमला, मंडी, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर सहित अन्य सभी जिलों में मरीज टेस्ट करवाने के लिए भटकने को मजबूर हो गए हैं। दरअसल, सभी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक सरकारी लैब में टेस्ट होते है। इसके बाद क्रस्ना लैब टेस्ट करती है।
मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी
आज पूरे प्रदेश में क्रस्ना लैब ने सर्विस देना बंद कर दिया है। जिसके चलते अतिरिक्त बोझ भी सरकारी लैब पर आ गया है। वहीं, जिला सोलन (Solan) में आज एक टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है, ओपीडी से ज्यादा भीड़ आज टेस्ट करवाने आए मरीजों की नजर आई और अधिकतर टेस्ट तो सरकारी लैब में होते ही नहीं है और निजी लैब्स में टेस्ट करवाने की फीस ही बहुत ज्यादा है। तो वहीं, जब MS सोलन डॉक्टर एसएल. वर्मा से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि क्रस्ना लैब प्रबंधकों ने टेस्ट सैंपल लेना बंद कर दिया है। इस बारे में आलाधिकारियों को सूचित कर दिया है, फिलहाल सरकारी लैब में सैंपल लिए जा रहे हैं।
हमीरपुर में भी क्रस्ना लैब की सेवाएं बंद
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Hamirpur) में भी क्रस्ना लैब की सेवाएं बंद हैं। पहले क्रस्ना लैब के बाहर लंबी लाइनें लगी रहती थीं, लेकिन बुधवार को यहां एक भी मरीज देखने को नहीं मिला। सरकार की ओर से पिछले 6 माह से क्रस्ना लैब का भुगतान नहीं किया गया है। बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद भी सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। ऐसे में अब प्रदेश भर में अस्पतालों में क्रस्ना लैब की सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
जल्द सुलझाया जाएगा मामला
NHM की मिशन निदेशक प्रियंका वर्मा ने बताया कि कंपनी के साथ कुछ मामले तो लंबित हैं, लेकिन सेवाएं बंद करने की कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। कंपनी के साथ बात कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। क्रस्ना लैब के पदाधिकारियों के अनुसार उनकी 34 लाख से अधिक की राशि देय है। पदाधिकारियो ने दावा किया है कि जब भी NHM के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने भुगतान के नाम पर उन्हें टाल दिया। इसलिए सेवाओं को आज से बंद किया गया है।