-
Advertisement
Panchayat Election खत्म होते ही बारिश और बर्फबारी को रहें तैयार- बिगड़ेगा मौसम
शिमला। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के बाद हिमाचलवासी बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) के लिए तैयार रहें। प्रदेश में 22 जनवरी से मौसम बिगड़ने वाला है। 22 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी को उंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा (Kangra), सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की व कुनिहार, सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब के कुछ इलाकों में बारिश व आंधी तूफान की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी, कुफरी में प्रदेश का पहला Doppler Weather Radar स्थापित
वहीं, शिमला (Shimla), मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा और सोलन व सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। ऐसे ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा (Chamba), कुल्लू व मंडी (Mandi) जिला के उपरी क्षेत्र के कुछ जगहों पर बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 24 जनवरी को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, मध्य पर्वतीय उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 25 जनवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है।
विभिन्न क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान
शिमला का 5.3, सुंदरनगर का 2.3, भुंतर का 2.2, कल्पा का -2.8, धर्मशाला का 4.6, ऊना का 6.9, नाहन का 10.9, केलांग का -8.9, पालमपुर का 5.0, सोलन का 3.4, मनाली का 0.4, कांगड़ा का 5.5, मंडी का 1.1, बिलासपुर का 5.0, हमीरपुर का 5.2, चंबा का 2.8, डलहौजी का 4.1 और कुफरी का 2.1 डिग्री सेल्सियस है।
अधिकतम तापमान
शिमला का 15.5, सुंदरनगर का 20.7, भुंतर का 20.1, कल्पा का 11.0, धर्मशाला का 15.0, ऊना का 21.7, नाहन का 20.2, केलांग का 6.0, पालमपुर का 18.0, सोलन का 21.5, मनाली का 12.8, कांगड़ा का 22.2, हमीरपुर का 21.8, चंबा का 18.8, डलहौजी का 6.7 और कुफरी का 8.8 डिग्री सेल्सियस है।