-
Advertisement
Himachal में क्या इस बार होगी बारिश-बर्फबारी, मौसम बिगड़ने का अलर्ट फिर जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में 21 मार्च से फिर मौसम (Weather) बिगड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही 22 मार्च के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार 21 से 24 मार्च तक पूरे हिमाचल में बारिश व बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। यहां पर अलग अलग जगहों पर आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा चुकी है, लेकिन अनुमान कुछ खास पूरा नहीं हो सका है। जनवरी और फरवरी के बाद अब मार्च माह भी सूखा गुजर रहा है। सामान्य से काफी कम बारिश अब तक रिकॉर्ड की गई है। मार्च माह में अब तक सामान्य से 80 फीसदी कम बारिश हुई है। सामान्य बारिश 63.5 है और 12.4 मिमी बारिश ही एक मार्च से 18 मार्च तक हो सकी है। इसमें बिलासपुर (Bilaspur) में 79, चंबा में 93, हमीरपुर (Hamirpur) में 87, कांगड़ा में 97, किन्नौर में 58, कुल्लू में 73, लाहुल स्पीति में 84, मंडी में 60, शिमला में 56, सिरमौर में 77, सोलन में 78 और ऊना में 73 फीसदी कम बारिश (Rain) हुई है।
यह भी पढ़ें: Weather Update : हिमाचल सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम का क्या रहेगा मिजाज-क्लिक करें
न्यूनतम और अधिकतम तापमान
हिमाचल के करीब 6 प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान इस वक्त 30 डिग्री से पार पहुंच गया है। ऊना जिला का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है।शिमला का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 11.0 और अधिकतम 21.6, सुंदरनगर का 10.1 और 30.1, भुंतर का 7.3 और 28.1, कल्पा का 1.4 और 17.6, धर्मशाला (Dharamshala) का 11.4 और 21.8, ऊना का 11.4 और 34.0, नाहन का 17.3 और 28.0, केलांग का -2.3 और 11.3, पालमपुर का 13.2 और 25.5, सोलन का 9.7 और 29.0, मनाली का 5.0 और 19.4, कांगड़ा (Kangra) का 12.7 और 30.2, मंडी का 9.0 और 30.3, बिलासपुर का 14.0 और 31.5, हमीरपुर का 13.6 और 31.3, चंबा का 8.6 और 27.7, डलहौजी का 10.0 और 15.0 व कुफरी का 8.8 और 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।