-
Advertisement
हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के मास्टरमाइंड सहित आठ नशा तस्कर किए गिरफ्तार, और बड़े सौदागार आएंगे पकड़ में
मंडी। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने नशा माफिया के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अब पुलिस के हत्थे नशा तस्कर करने वाले बड़े मास्टमाइंड (Mastermind) भी चढ़ने लगे हैं। शनिवार देर रात को करसोग पुलिस (Karsog Police) के एएसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ठोगी मोड़ में गश्त पर थी। तभी एक पिकअप सड़क किनारे खड़ी थी। इस गाड़ी के अंदर चालक सहित 3 युवक बैठे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तेल खत्म हो गया था, जिस वजह से गाड़ी खड़ी हो गई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में होली पर नशे का कारोबार, तीन युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार
ऐसे में अचानक पुलिस को नजदीक आता देखकर तीनों ही युवक घबरा गए। इस पर पुलिस को शक हुआ और तीनों युवकों से देर रात सड़क पर खड़े रहने की वजह पूछ, लेकिन युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली। इस दौरान उनके पास 8.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। ये युवक तत्तापानी से करसोग की ओर आ रहे थे। इसमें से इंद्र सिंह की तलाश करसोग पुलिस को काफी समय से थी। इंद्र सिंह को चिट्टे (Chitta) का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। जिसने सबसे पहले करसोग में चिट्टा लाया था, जो आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
यह भी पढ़ें:ऊना में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में दो और लोग गिरफ्तार, अब तक पांच किए अरेस्ट
शिमला में चिट्टे के साथ दो आरोपी अरेस्ट
शिमला। शिमला पुलिस (Shimla Police) ने 18 ग्राम चिट्टा व 16400 नकदी के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राहुल पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह] गांव बरसाना] डाकघर खूंगा कोठी] तहसील व जिला जींद हरियाणा और लक्ष्य शर्मा पुत्र महेंद्र कुमार] गांव कोटा शाकरा तहसील करसोग जिला मंडी के तौर पर की गई है। छोटा शिमला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित नशा लाए कहां से थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पकड़ा केरल का चरस तस्कर, नहर में कूदे बाथू फैक्ट्री मजदूर की मिली लाश
कार सवार तीन युवकों से नशा बरामद
कुल्लू। कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने भी चिट्टा तस्करी पर शिकंजा कसा है। पुलिस टीम ने 62 ग्राम चिट्टा की खेप समेत कार सवार युवकों को दबोचा है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बजौरा की तरफ चिट्टे की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर टीम ने नाकाबंदी की। बजौरा हाट के पास एक कार (Car) में बैठे तीन युवक पुलिस को देख कर घबरा गए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें:Himachal Crime: हिमाचल में चरस की पकड़ी बड़ी खेप, पुलिस ने यहां वसूला डेढ़ लाख जुर्माना
तीनों युवकों की पहचान 27 वर्षीय मनोज कुमार उर्फ मनु निवासी गांव जरड डाकघर पीपलागे तहसील भुंतर (Bhunter) जिला कुल्लू, 22 वर्षीय सूक्षम चंदेल निवासी गांव जरड डाकगार पीपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू, 29 वर्षीय सनी कुमार निवासी गांव रुआड़ू डाकगार पीपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया चिट्टा की तस्करी पर कुल्लू पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चिट्टा की सप्लाई] कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page