-
Advertisement
नशे पर प्रहार, हिमाचल में अलग-अलग जगहों पर पकड़े नशे के सौदागर
Drug Suppliers Arrested : हिमाचल में नशा माफिया (Drug Mafiya) सक्रिय होता जा रहा है। पुलिस भी नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए गए हैं ऐसे में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों से नशे का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस ने बद्दी (Baddi) में प्रवासी युवक (Migrant Man) से पुलिस ने 270 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जबकि, दूसरे मामले में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने दो लोगों को 441 प्रतिबंधित कैप्सूल (Banned Capsule) के साथ हिरासत में लिया है।
प्रवासी से पकड़ा नशा, पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद
जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत तखनू माजरा में एक प्रवासी युवक से पुलिस ने 270 ग्राम अफीम पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना (Hidden Information) मिली थी कि तखनू माजरा में एक यूपी (UP) का रहने वाला व्यक्ति अवैध नशा लेकर आ रहा है तो पुलिस की टीम ने मौके पर जाल बिछाया और आरोपी को पड़कर जब तलाशी ली गई तो उसे 270 ग्राम अफीम बरामद हुई है फिलहाल पुलिस ने अफीम समेत प्रवासी युवक को गिरफ्तार (Arrest) करके आगामी जान शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान रिमांड पर जब लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी तो पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुल्लासे होने की उम्मीद है कि आरोपी कहां से नशा लेकर आया करता था और कहां-कहां सप्लाई किया करता था। उधर, थाना प्रभारी बद्दी राकेश रॉय ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक प्रवासी युवक से 270 ग्राम अफीम बरामद की है उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है और पुलिस आगामी जांच कर रही है।
कालाअंब पुलिस ने 441 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ दो धरे
उधर, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Industrial Area Kala Amb) में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 441 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें एक आरोपी हिमाचल (Himachal Pradesh) का है, जबकि, दूसरा हरियाणा (Haryana) का है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई। सूचना के मुताबिक पुलिस ने कालाअंब में तेजदत्त निवासी नलका संभालका की तलाशी ली, जिसके कब्जे से स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस के 24 कैप्सूल (तीन पत्ते) बरामद हुए. गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने उस शख्स का नाम व पता बताया, जहां से वह प्रतिबंधित कैप्सूल लेकर पहुंचा था. लिहाजा, पुलिस आरोपी को साथ लेकर मुख्य आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने चाय की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार निवासी शिवालिक कालोनी कालाअंब (Haryana) की तलाशी ली और उसके कब्जे से 417 प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कालाअंब थाने में मामला दर्ज कर लिया है। आज दोनों को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा (ASP Sirmaur Yogesh Rolta) ने की है।